लेखक का परिचय


O. Henry (ओ. हेनरी)

विलियम सिडनी पोर्टर (11 सितंबर, 1862 - 5 जून, 1910),जो अपने उपनाम ओ.हेनरी से बेहतर जाने जाते हैं, एक अमेरिकी लघु कथा लेखक थे। सोलह वर्ष की उम्र में उन्होने स्कूल छोड़ दिया, पर उनकी पढ़ने-लिखने की आतुरता नहीं छूटी। बचपन में उन्होने ग्रीन्सबरो की एक दवाइयों की दुकान में काम किया था, जहां अब तक उनकी जयन्ती मनायी जाती है। उन्नीस वर्ष की अवस्था में वह अपना स्वास्थ्य सुधारने के लिए टेक्सास प्रदेश के गोचरों में रहने चले गए। वहां उन्होंने घुड़सवारी सीख ली और जंगली, अड़ियल घोड़ो को भी वश में करने लगे। फ़िर ऑस्टिन में उन्हें एक खेती-बाड़ी के दफ़्तर में नौकरी मिल गयी।

अपने आस-पास के चित्रमय जीवन की जिन वस्तुओं का भी उन्हें परिचय हुआ, वे सब की सब उनकी कहानियों में छन आयीं। यही कारण है कि उनकी कहानियां अधिकतर चरागाहों के प्रदेश, मध्य अमेरिका या न्यूयार्क में घटित होती हैं। शहरी जीवन की कहानियों में जिनके लिए वह प्रसिद्ध हैं, जीवन की विडम्बनाओं की स्वीकृति हैं। वे उनके अपने कटु अनुभवों के प्रतिबिम्ब हैं।

No comments:

Post a Comment

Short Story | The Tale of Peter Rabbit | Beatrix Potter

Beatrix Potter Short Story - The Tale of Peter Rabbit ONCE upon a time there were four little Rabbits, and their names were— Flopsy, Mopsy, ...