Friday, November 17, 2023

Uttar Pradesh GK - मध्यकालीन इतिहास


 

1➤ आगरा शहर की स्थापना किस शासक ने की थी ?






2➤ शिराज-ए-हिन्द के नाम से कौन सा नगर प्रसिद्ध है ?






3➤ अटाला मस्जिद कहां स्थित है ?






4➤ जौनपुर नगर किसकी याद में स्थापित किया गया था ?






5➤ बदायूं की जामा मस्जिद किसने बनवाई थी ?






6➤ आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?






7➤ किस सल्तनतकालीन सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित की थी ?






8➤ एत्मादुद्दौला का मकबरा कहां है ?






9➤ आगरा में जहांगीरी महल का निर्माण किसने करवाया था ?






10➤ बुलंद दरवाजा कहां स्थित है ?






11➤ अकबर का मकबरा कहां स्थित है ?






12➤ हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें उत्तर प्रदेश की किस इमारत में देखने को मिलता है ?






13➤ ताजमहल का मुख्य वास्तुकार कौन था ?






14➤ बीरबल का जन्म कहां हुआ था ?






15➤ किस मुगल बादशाह ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?






16➤ पंचमहल कहां स्थित है ?






17➤ शेख सलीम चिस्ती का मकबरा कहां स्थित है ?






18➤ अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?






19➤ बक्सर के युद्ध के समय अवध के किस नवाब ने भाग लिया था ?






20➤ किस मुगल बादशाह के विरूद्ध जौनपुर से फतवा जारी हुआ था ?






21➤ मैथिली कवि विद्यापति किसके दरबार में रहते थे ?






22➤ अवध का अंतिम नवाब कौन था ?






23➤ इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया था ?






24➤ बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था ?






25➤ स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने की थी ?






26➤ अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कब किया गया ?






27➤ अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे ?






28➤ इलाहाबाद की संधि के समय बंगाल का गवर्नर कौन था ?






29➤ अवध का विलय किस गवर्नर-जनरल ने ब्रिटिश साम्राज्य में कर दिया था ?






30➤ बक्सर का युद्ध नवाबों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच कब किया गया था ?






31➤ इलाहाबाद की प्रथम संधि रॉबर्ट क्लाइव और किसके बीच की गई थी ?






32➤ इतिहास में किस नवाब द्वारा लखनऊ में इमामबाड़ा का निर्माण करवाया गया था ?






33➤ भक्ति आन्दोलन को दक्षिण भारत से उत्तर भारत में किस कवि द्वारा लाया गया ?






34➤ किस कवि का वाणी संग्रह ‘बीजक’ नाम से प्रसिद्ध है ?






35➤ कबीर की भाषा को क्या कहा गया है ?






36➤ किस कवि के भक्तिमार्ग को ‘पुष्टिमार्ग’ कहते हैं ?






37➤ रैदास ने किस सम्प्रदाय की स्थापना की थी ?






38➤ कबीर किसके समकालीन थे ?






No comments:

Post a Comment

Short Story | The Tale of Peter Rabbit | Beatrix Potter

Beatrix Potter Short Story - The Tale of Peter Rabbit ONCE upon a time there were four little Rabbits, and their names were— Flopsy, Mopsy, ...