Tuesday, October 31, 2023

Uttar Pradesh GK - नदियां


 

1➤ निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग (संख्या-1) के रूप में प्रयुक्त किया जा रहा है ?






2➤ केन्द्र द्वारा किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है ?






3➤ निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?






4➤ निम्न में से किस नदी के तट पर गोरखपुर स्थित है ?






5➤ निम्न में से कौन सी नदी उत्तर दिशा में नहीं बहती है ?






6➤ उत्तर प्रदेश में बहने वाली नदियों को उनके उद्गम स्थल के आधार पर कितने भागों में विभाजित किया गया है ?






7➤ निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश में बहने वाली कौन-सी नदी गंगा के मैदानी भागों से नहीं निकलती है ?






8➤ दक्षिण पठार से निम्न में से कौन-सी नदी नहीं निकलती है ?






9➤ निम्नलिखित में से कौन-सी नदी उत्तर प्रदेश में गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है ?






10➤ गंगा नदी उत्तर प्रदेश में किस जनपद से होते हुए प्रवेश करती है ?






11➤ गंगा नदी की उत्तर प्रदेश में कुल कितनी लम्बाई है ?






12➤ अलकनंदा और भागीरथी नदियों के किस स्थान पर मिलने से यह नदी गंगा नदी कहलायी ?






13➤ केदारनाथ का प्रसिद्ध मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है ?






14➤ गंगा नदी में प्रदूषण पर नियन्त्रण करने और इसकी सफाई के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया गया ?






15➤ विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा ‘सुन्दरवन डेल्टा’ कौन-सी नदी बनाती है ?






16➤ निम्न में से कौन सी नगरी ‘इत्र नगरी’ के नाम से जानी जाती है ?






17➤ गण्डक नदी किस स्थान पर गंगा नदी से मिल जाती है ?






18➤ सई नदी किसकी प्रमुख सहायक नदी है ?






19➤ घाघरा नदी किन दो राज्यों की सीमा बनाती है ?






20➤ अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है ?






21➤ नेपाल व उत्तर प्रदेश की सीमा का निर्धारण कौन-सी नदी करती है ?






22➤ यमुना नदी के किनारे स्थित प्रमुख शहर कौन-कौन से हैं ?






23➤ यमुना नदी प्रदेश में किस स्थान से होकर प्रवेश करती है ?






24➤ चम्बल नदी किसकी सहायक नदी है ?






No comments:

Post a Comment

Short Story | The Tale of Peter Rabbit | Beatrix Potter

Beatrix Potter Short Story - The Tale of Peter Rabbit ONCE upon a time there were four little Rabbits, and their names were— Flopsy, Mopsy, ...