Thursday, October 5, 2023

Current Affairs - May 2023


1➤ IPL 2023 का ख़िताब इनमें से किस टीम ने जीता ?






2➤ IIFA Awards 2023 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किसे दिया गया ?






3➤ हाल ही में नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया, जिसका आकार है ?






4➤ इनमें से किसे हाल ही में 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया ?






5➤ हाल ही में नीलवंडे बांध के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया गया, नीलवंडे बांध किस नदी पर स्थित है ?






6➤ ISRO ने हाल ही में कौन सा नेविगेशन सैटेलाइट लॉन्च किया है ?






7➤ निम्न में से किस पुस्तक के लिए अंतराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया है ?






8➤ 3rd Khelo India University Games का आयोजन किस राज्य में किया गया ?






9➤ 49th G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया ?






10➤ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘लिटिल इंडिया’ गेटवे की आधारशिला किस देश में रखी है ?






11➤ 'Partitioned Freedom' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?






12➤ हाल ही में चर्चा में रहे मुरली श्रीशंकर किस खेल से संबंधित हैं ?






13➤ हाल ही में चर्चा में रहा कपिलेश्वर मंदिर किस राज्य में है ?






14➤ हाल ही में चर्चा में रही ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना’ का संबंध किस राज्य से है ?






15➤ Quad शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?






16➤ ‘पंच कर्म संकल्प’ का संबंध किस मंत्रालय से है ?






17➤ पारंपरिक खेल ‘गतका’ का संबंध किस राज्य से है ?,






18➤ अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?






19➤ हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च पुरस्कार ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया ?






20➤ English Premier League 2022-23 का खि़ताब किसके द्वारा जीता गया ?






21➤ FIBA Asia (International Basketball Federation - Asia Zone) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?






22➤ भारत का सबसे बड़ा हाईकोर्ट भवन किस राज्य में बनाया गया है ?






23➤ चर्चा में रहा सुपर कंप्यूटर ‘ऐरावत’ किसके द्वारा विकसित किया गया है ?






24➤ डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया DSCI का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?






25➤ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किस राज्य में जनगणना भवन का उद्घाटन किया ?






26➤ हाल ही में चर्चा में रहे खिलाड़ी प्रथमेश समाधान जावकर का सम्बन्ध किस खेल से है ?






27➤ हाल ही में चर्चा में रहा सेंगोल (राजदण्ड) किसका प्रतीक है ?






28➤ हाल ही में उत्तराखंड राज्य की पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस किन दो स्टेशनों के मध्य प्रारम्भ की गई है ?






29➤ हाल ही में Central Bureau of Investigation (CBI) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?






30➤ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2023 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति कितनी है ?






31➤ हाल ही में Twitter की CEO किसे नियुक्त किया गया है ?






32➤ अभ्यास ‘समुद्र शक्ति -2023’ भारत और किस देश के मध्य आयोजित किया जाता है ?






33➤ 'The Golden Years : The Many Joys of Living a Good Long Life' किसके द्वारा लिखी गई है ?






34➤ बाकू में आयोजित ISSF World Cup 2023 में भारत ने कुल कितने पदक जीते ?






35➤ हाल ही में किस देश द्वारा इच्छामृत्यु को कानूनी मान्यता प्रदान की गई ?






36➤ दण्ड यात्रा या दण्ड जात्रा किस राज्य से संबंधित है ?






37➤ सिक्किम राज्य स्थापना कब मनाया जाता है ?






38➤ भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर ‘वुप्पल प्रणीत’ किस राज्य से संबंधित हैं ?






39➤ थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में किस भारतीय पैरा खिलाड़ी ने दो स्वर्ण पदक जीते ?






40➤ किरेन रीजीजू के स्थान पर किसे भारत का कानून मंत्री बनाया गया है ?






41➤ कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है ?






42➤ हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद की शपथ किसने ग्रहण की ?






43➤ सितवे पोर्ट किस देश में स्थित है ?






44➤ एशियन वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत की वेट लिफ्टर बिंदयारानी देवी ने कौन सा पदक जीता ?






45➤ भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र का शुभारम्भ कहां किया गया है ?






46➤ भारतीय सेना ने ‘बुलंद भारत’ अभ्यास का आयोजन कहां किया ?






47➤ हाल ही में राजस्थान के किस जिले में लिथियम के भंडार होने का पता चला है ?






48➤ 42वें ASEAN Summit का आयोजन कहां किया गया ?






49➤ 13th Bharat Ratna Dr. Ambedkar Award से किस राज्य के मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया है ?






50➤ 'Draupadi Murmu : From Tribal Hinterlands to Raisina Hills' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?






51➤ World Athletics Day किस दिन मनाया जाता है ?






52➤ Laureus World Sportsman of the Year - 2023 किसे चुना गया है ?






53➤ Fitch Rating के अनुसार फाइनेंसियल ईयर 2024 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने रहने का अनुमान है ?






54➤ अंतराष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया ?






55➤ तुंगनाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?






56➤ Right to Walk लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ?






57➤ हाल ही में अर्थशास्त्री पद्मा देसाई की मृत्यु हो गई, इन्हें भारत सरकार द्वारा कब पद्म भूषण दिया गया ?






58➤ Doha Diamond League 2023 के Javelin Throw में नीरज चोपड़ा ने कौन सा स्थान प्राप्त किया ?






59➤ World Press Freedom Index - 2023 में भारत कौन से स्थान पर रहा ?






60➤ बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2023 में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कौन सा पदक जीता है ?






61➤ त्रिशूर पूरम उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?






62➤ किस भारतीय को ब्रिटेन का ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (MBE) सम्मान प्रदान किया गया है ?






63➤ LIC का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?






64➤ पैराग्वे के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?






65➤ किस राज्य की हस्तकला ‘माता नी पछेड़ी’ को जीआई टैग दिया गया है ?






66➤ संयुक्त राष्ट्र प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?






67➤ अजेय वारियर युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत और किस देश के मध्य किया जाता है ?






68➤ World Chess Championship 2023 का विजेता कौन है ?






69➤ परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?






70➤ यूरोप में चैलेंजर टूर एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं ?






71➤ World Press Freedom Day/ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?






72➤ World Snooker Championship 2023 का खिताब किसने जीता ?






73➤ MADE IN INDIA : 75 Years of Business and Enterprise नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?






74➤ Cyclone Mocha/ चक्रवात मोका का नाम किस देश द्वारा सुझाया गया है ?






No comments:

Post a Comment

Short Story | The Tale of Peter Rabbit | Beatrix Potter

Beatrix Potter Short Story - The Tale of Peter Rabbit ONCE upon a time there were four little Rabbits, and their names were— Flopsy, Mopsy, ...