👉 ‘गोदान’ मुंशी प्रेमचन्द का एक प्रसिद्ध उपन्यास है। आज के Quiz में इसी उपन्यास से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है। 📖✍️
1➤ गोदान के संदर्भ में कथन है : 1. इसका प्रकाशन 1936 ई. में हुआ था। 2. इसे कृषक जीवन का महाकाव्य कहा जाता है। सही कूट का चयन करें :
2➤ गोदान की विषय वस्तु है
3➤ गोदान का नायक है
4➤ होरी किस प्रान्त का रहने वाला है ?
5➤ प्रेमचन्द ने किन दो गांवों को गोदान की कथावस्तु बनाया है ?
6➤ होरी किस गांव का रहने वाला है ?
7➤ गोदान उपन्यास के जमींदार रायसाहब का पूरा नाम है ?
8➤ रायसाहब किस गांव से थे ?
9➤ “जब दूसरे के पांवों तले अपनी गर्दन दबी हुई हो तो उन पावों को सहलाने में ही कुशल है।” यह कथन कौन किससे कहता है ?
10➤ बेलारी और सेमरी गांवों के बीच की दूरी है :
11➤ रायसाहब के संदर्भ में कथन है : 1. सत्याग्रह संग्राम में जेल गए थे। 2. राष्ट्रवादी थे। 3. साहित्य और संगीत प्रेमी थे। 4. लेखक और निशानेबाज थे। सही कूट है :
12➤ होरी ने रामलीला में किस अभिनय को निभाया था ?
13➤ राय साहब ने होरी से कितने रूपयों का प्रबंध करने को कहा था ?
14➤ होरी को किसने अपनी गाय दी थी ?
15➤ गोदान में उल्लेखित ‘बिजली’ किस प्रकार का पत्र था ?
16➤ ‘बिजली’ के संपादक का नाम था ?
17➤ गोदान में वकील नामक पात्र का वास्तविक नाम है ?
18➤ मिस्टर मेहता किस विषय के प्रोफेसर थे ?
19➤ गोदान के किस पात्र में प्रेमचन्द की झलक दिखती है ?
20➤ मालती पेशे से किस पद पर थीं ?
21➤ मेहता को किस संगठन की ओर से भाषण देना था ?
22➤ मिस्टर खन्ना का पूरा नाम था ?
23➤ निम्नलिखित में सुमेलित नहीं है ?
24➤ “संपत्ति और सहृदयता में बैर है। हम भी दान देते हैं, धर्म करते हैं। लेकिन जानते हो, क्यों ? केवल अपने बराबर वालों को नीचा दिखाने के लिए। हमारा दान और धर्म कोरा अहंकार है , विशुद्ध अहंकार।” कथन है ?
25➤ “हमारी गर्दन दूसरों के पैरों के नीचे दबी हुई है, अकड़कर निबाह नहीं हो सकता।” ?
26➤ “भिक्षुक जब तक दस द्वारे न जाए उसका पेट कैसे भरेगा ? मैं ऐसे भिक्षुकों को मुंह नहीं लगाती । ऐसे तो गली-गली मिलते हैं। फिर भिक्षुक देता क्या है, असीस, असीसों से तो किसी का पेट नहीं भरता ।” कथन है ?
27➤ होरी के पास कितनी जमीन थी ?
28➤ मालती की बहने हैं ?
29➤ गोबर घर से भागकर किस शहर गया था ?
30➤ शहर में गोबर को कौन सा काम मिला था ?
31➤ निम्नलिखित में से किस स्त्री पात्र को कविता लिखने का शौक था ?
32➤ गोदान के किस प्रसंग को आलोचकों ने दलित विमर्श से जोड़ा है ?
33➤ होरी की मृत्यू लू लगने से हुई थी उस समय उसके पास मौजूद थे ?
No comments:
Post a Comment