Sunday, July 24, 2022

कविता | चलते समय | सुभद्राकुमारी चौहान | Kavita | Chalte Samaye | Subhadra Kumari Chauhan



 तुम मुझे पूछते हो ’जाऊँ’?

मैं क्या जवाब दूँ, तुम्हीं कहो!

’जा...’ कहते रुकती है जबान

किस मुँह से तुमसे कहूँ ’रहो’!!


सेवा करना था जहाँ मुझे

कुछ भक्ति-भाव दरसाना था।

उन कृपा-कटाक्षों का बदला

बलि होकर जहाँ चुकाना था॥


मैं सदा रूठती ही आई,

प्रिय! तुम्हें न मैंने पहचाना।

वह मान बाण-सा चुभता है,

अब देख तुम्हारा यह जाना॥


No comments:

Post a Comment

Short Story | The Way the World is | Zona Gale

Zona Gale The Way the World is THE New Lady's house was marked by a row of poplars outside the fence, as if the very road changed its ch...